
देहरादून : कोरोना काल में लोग बेहद संकट में हैं. उनमे कई बुजुर्ग और अकेले लोग भी हैं. उन तक मदद नहीं पहुँच पा रही है. लेकिन, उत्तराखंड पुलिस के मुखिया ने ऐसे मामलों को काफी गंभीरता से लिया है. ओमान से बेटे ने बीमार पिता के लिए DGP से मदद की गुहार लगी, तो DGP अशोक कुमार ने तुरंत मदद पहुंचाई.
दरअसल, ओमान में कार्यरत अभिषेक अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। उन्होंने लक्सर निवासी गोपाल कुंडलीवाल को अपनी परेशानी बताई। गोपाल ने DGP अशोक कुमार को फोन से बताया कि अभिषेक के बुजुर्ग माता-पिता देहरादून में अकेले रहते हैं। उन्होंने माले को गंभीरता से लिए और मदद का भरोसा दिया.
विगत तीन दिनों से पिता को बुखार व सांस की परेशानी है, परंतु उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है। DGP ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस को इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में बिंदाल चौकी पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर बुजुर्ग के घर पहुंचे। बुजुर्ग का कोविड टेस्ट किया। इसके बाद पुलिस ने ही बुजुर्ग के लिए एक अस्पताल में ऑक्सीजन व बेड की व्यवस्था भी कराई।