श्रीनगर गढ़वाल : इन दिनों उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. बाहरी राज्यों से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. लोगों ने बीते दिनों में हुई बर्फबारी की लुत्फ उठाया. मसूरी, टिहरी,चमोली, धनौल्टी, पौड़ी, चकराता, पिथौरागढ़ में लोगों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा. लेकिन यहीं बर्फ कई लोगों के लिए सजा बन गई औऱ उनकी जान पर बन आई।
ताजा मामला श्रीनगर बद्रीनाथ मार्ग का है जहां बीती रात ओली से वापस आ रहे लोगों की गाड़ी पर अचानक बड़ा बोल्डर गिर गया. बोल्डर के नीचे कार आने से कार बुरी तरह पिचक गई. बरसात के कारण कई गाड़ियां पर बोल्डर गिरे और लोगों को नुकसान हुआ. गनीमत रही की किसी की जान की हानि नहीं हुई लेकिन कई लोग घायल हुए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. गाड़ी में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर बद्रीनाथ मार्ग को बंद किया गया है ताकि रात को फिर से ऐसी घटना न हो और यात्री सुरक्षित रहें।