Dehradunhighlight

उत्तराखंड : स्मार्ट सिटी का काम बना मुसीबत, अस्पताल में मरीजों पर आफत

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : राजधानी देहरादून में इन दिनों स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य का असर अस्पालों पर भी असर नजर आने लगा है। कोरोनेशन अस्पताल में निर्माण कार्य के कारण बिजली कटौती हो रही है, जिसके चलते मरीजों को दिक्कतें हो रही है। आलम यह है कि लोगों के एक्स-रे तक नहीं हो पा रहे हैं।

कोरोनशन अस्पताल में एक के बाद एक दिक्कतें सामने आ रही हैं। अब तक कोरोनेशन अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा था, लेकिन अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक और दिक्कत से जूझना पड़ रहा है। स्र्माट सिटी निर्माण कार्य के दौरान बिजली काट दी जाती है, जिस कारण एक्स-रे मशीन नहीं चल पाती है। इसके चलते मरीजों के डिजिटल एक्स-रे नहीं हो पा रहे हैं। जिसका असर मरीजों पर पड़ रहा है।

दूर-दूर से इलाज के लिए यहां आने वाले लोगों को बगैर एक्स-रे के ही वापस लौटना पड़ रहा है। अस्पताल के सीएमएस मनोज उपरेती ने अस्पताल मेें लाइट ना आने का ठिकरा प्रशासन पर फोड़ा है। उनका कहना है कि शहरभर में स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते लाइट काटी जा रही है। अस्पताल से या तो लोग बगैर एक्स-रे के ही वापस लौट रहे हैं या फिर बाहर से महंगे दामों पर कराना पड़ रहा है।

Back to top button