Big NewsNainital

VIDEO : महिला पटवारी को बोला सिपाही- SDM क्या तोप है, तू पटवारी होगी अपने घर की

रामनगर : लॉकडाउन के कारण लोगों को जरुरी काम के लिए आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा जरुरी काम के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पास की व्यवस्था की गई है लेकिन वाबजूद इसके पुलिस द्वारा आम जनता से लेकर पत्रकारों तक से अभद्रता करने के मामले सामने आ रहे हैं।

महिला पटवारी से अभद्रता करने का आरोप

जी हां ऐसा ही ताजा मामला तहसील रामनगर से सामने आया है। जहां तैनात महिला पटवारी रंजना आर्या ने कालाढूंगी पुलिस के कांस्टेबल अशोक काम्बोज पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। बात राजस्व उप निरीक्षक तक पहुंची तो वो भड़क गए। राजस्व उप निरीक्षक ने उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखे पत्र लिख सिपाही की शिकायत की है।

आरोप लगाया कि बुधवार को महिला पटवारी अपने परिवार वालों के साथ एसडीएम से अनुमति लेकर नैनीताल जा रही थीं। तभी कालाढूंगी में पुलिस कांस्टेबल अशोक काम्बोज ने चेकिंग की दौरान महिला पटवारी के साथ अभद्रता की। बताया कि जब महिला ने कहा वो पटवारी है तो सिपाही ने कहा कि “तू पटवारी होगी अपने घर की। लिखा कि जब बताया गया कि उन्होंने SDM से अनुमति ली है तो इस पर पुलिस ने कहा कि “एसडीएम क्या तोप है”। उन्होंने महिला पटवारी के परिवार वालों से पुलिस सिपाही द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

वहीं आज राजस्व उपनिरीक्षक व संग्रह अमीन संघ की आपात बैठक में इस मामले में पुलिस के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया गया। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ को भी घटना से अवगत कराया गया है।

[

Back to top button