Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : लाॅकडाउन का डर दिखाकर RSI ने की लूट, गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Breaking uttarakhand newsपौड़ी: श्रीनगर-खेड़खाल नेपाली मजदूरों से लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे में जो सामने आया। उससे पुलिस भी चौंक गई। लाॅकडाउन का डर दिखाकर नेपाली मजदूरों को किसी और ने नहीं, बल्कि राजस्व उप निरीक्षक और पीआरडी के जवानों ने लूटा था। पुलिस ने बासा स्टे होम खिर्सू में काम कर रहे नेपाली मजदूरों से लूटपाट राजस्व उप निरीक्षक और पीआरडी के दो स्वयंसेवकों ने की थी। लॉकडाउन का डर दिखाकर तीन नेपाली मजदूरों से लूट के दो मोबाइल और 14 हजार रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा की गई है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम लगाई गई थीं। आरोपियों पर एक सप्ताह के अंदर गैगस्टर एक्ट भी लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम मौखिक रुप से जानकारी मिली कि बासा होम स्टे खिर्सू में काम कर रहे मजदूरों से कार में आए तीन लोगों ने खेड़ाखाल-श्रीनगर तिराहे पर मोबाइल फोन और नकदी लूट ली।

बताया गया कि इनमें से दो वर्दीधारी थे। इस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी ने बताया कि पीड़ित ने जिस कार संख्या का जिक्र किया था, वह राजस्व उप निरीक्षक (आरएसआई) गंगवाड़स्यूं सुनील रावत, निवासी पौड़ी के नाम पंजीकृत निकली। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

Back to top button