रुड़की : एक प्रधानाचार्य ने रुड़की कोतवाली में तहरीर देकर हिमाचल, शिमला में ऊर्जा निगम में तैनात अवर अभियंता पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने बताया कि अवर अभियंता ने उसे अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोचिंग सेंटर में हुई थी मुलाकात
बता दें कि महिला ने कोतवाली रुड़की पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान मुलाकात अमजद निवासी रहीमपुर कोतवाली गंगनहर रुड़की से हुई थी। अमजद भी उसी कोचिंग सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अमजद ने पहले उससे दोस्ती की और प्यार में फंसाया। अमजद ने सिविल लाइंस स्थित एक कांप्लेक्स में एक कोचिंग सेंटर भी खोला। कहा कि पिछले साल 6 दिसंबर को अमजद ने बहाने से कोचिंग सेंटर में बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अमजद ने विश्वास दिलाने के लिए अपनी बहन और भाई से भी मिलवाया था। जब भी उसने शादी की बात कही तो अमजद ने नौकरी लग जाने की बात कही।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश, बनाए शारीरिक संबंध
आरोप लगाया कि अमजद उसे एक बार देहरादून ले गया और उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर शारीरिक संबंध बनाए। आऱोप लगाया कि उस दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो लेकर उसे वायरल करने की धमकी दी। धमकी देकर कई बार होटल के कमरे में शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि इस बीच उसकी हिमाचल में ऊर्जा निगम में जेई के पद पर नौकरी लग गई जो की शिमला में तैनात है। शादी की बात करने पर उसने इंकार कर दिया। वहीं उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। वो उसे धमकी देता रहा कि उसका मामा देहरादून में पुलिस में है और उसे जेल भिजवा देगा।
युवती ने आरोप लगाया कि उसके भाई को सारी बात बताई तो भाई ने शादी में 50 लाख रुपये दहेज में देने की मांग की। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।