Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बंशीधर भगत पर शिल्पी अरोड़ा का पलटवार, सरकार पर भी निशाना

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को कोरोना से भी खतरनाक बताया था। शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि भगत का बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस के प्रति जनता में भ्रामक प्रचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी से जनता को बचाने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंनेे कहा कि आज देशभर में कांग्रेस केे कार्यकाल में बनाए गए अस्पतालों और अन्य संसाधनों का उपयोग कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार की विफलता जगजाहिर हो चुकी है। भाजपा सरकारें विधायकों की खरीदने और बेचने का काम करती है। गरीब मजदूरों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ती है और अमीरों के लिए चार्टेड प्लेन भेजती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल एक राजनतिक दल नहीं है। कांग्रेस एक विचारधारा है, जिसे कोई भगत नहीं बदल सकते।

Back to top button