उधमसिंह नगर : उधमसिंह नगर में एक औऱ हत्या से फिर से जिले भर में हड़कंप मच गया. दरअसल काशीपुर में मोबाइल शॉप में काम करने वाली युवती की गोली मारकर हत्या कर दी साथ ही आरोपी मोबाइल भी दुकान से ले गया जिससे पूरे शहर भर में सनसनी मच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र की एक दुकान में यह हत्या हुई है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा है। मृतका मूल रूप से गढ़वाल के पौड़ी जिले की रहने वाली है। काशीपुर में वह स्टेडियम के पास मानपुर रोड पर रहती है। बताया गया कि जिस वक्त उसकी हत्या हुई वह दुकान में अकेली थी। वहीं दुकान के मालिक के अनुसार हत्या से पहले दो बार मृतका ने मोबाइल फोन का रेट और चार्जर की कीमत पूछने के लिए फोन भी किया था। फिलहाल पुलिस मौके का मुआयना कर रही है और जांच में जुट गई है.