Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कोरोना जांच मामले में सरकार पर गंभीर आरोप, गंगा तट पर उपवास करेगी कांग्रेस

aiims rishikesh

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि महाकुंभ में कोरोना जांच में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार 70 लाख लोगों ने महामुंभ में प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हाइकोर्ट के जज की देखरेख में होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे हैं।

बावजूद, उनके विभाग में इतना बड़ा घोटाला कैसे हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की इस मामले में 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 25 जून को कांग्रेस सरकार के खिलाफ उपवास करेगी। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी गंगा तट पर बैठकर उपवास करेंगे। कोरोना की रफ्तार बढ़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को भी जिम्मेदार ठहराया।

Back to top button