Dehradunhighlight

उत्तराखंड : खड़ी ट्रेन में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी में पुलिस

aiims rishikesh

ऋषिकेश: ऋषिकेश में पुराने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव मिलने से रेलेवे विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है। पहचान कराने का प्रयास करने के साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

बाड़मेर एक्टप्रेस रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। रेलवे कर्मचारी जैसे ही ट्रेन की सफाई करने के लिए उसमें घुसे, उनको वहां महिला का शव नजर आया। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी तत्काल रेलवे के अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई।

पुलिस ने अज्ञात महिला का पंचनामा भरकर शव शिनाख्त हेतु एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवा दिया गया। साथ ही महिला की शिनाख्त करने की लोगों से मदद की अपील की है। पुलिस ने बताया है कि महिला की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है।

Back to top button