Chamolihighlight

उत्तराखंड: SDRF ने बचाई विदेशी ट्रैकरों की जान, यहां से किया रेस्क्यू

aiims rishikeshचमोली: एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि घांघरिया-हेमकुंड ट्रैक रूट में दो विदेशी सहित चार ट्रेकर ट्रेकिंग के लिए निकले थे, दो सकुशल वापस आ गए हैं, किंतु एक विदेश ट्रेकर सहित दो ट्रैकर लापता हो गए हैं। उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर एसडीआरएफ के सेनानायक के दिशा निर्देशन में पांडुकेश्वर में स्थित एसडीआरएएफ टीम के एचसी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल ट्रैकरों की सर्चिंग के लिए हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हुईं।

यह क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां ट्रैक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में अथवा प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने पर किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता था। शुक्रवार की देर सांय को रेस्क्यू टीम इंचार्ज की ओर से सेटेलाइट फोन से कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रैकर हेमकुंड के करीब मिल गए हैं। वो पूरी तरह से स्वस्थ नही है और घबराए भी हुए थे। दोनों ट्रेकर हरप्रीत (29) पंजाब, अलिओशा (35) सोलोविनिया को सुरक्षित वापस लाया गया।

Back to top button