हल्द्वानी : बरसात का मौसम शुरू होते ही नदी नाले अपने उफान पर आ जाते हैं, पहाडों से मलबा गिरने लगता है जिससे पहाड़ों के कई रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं तो कभी कभी नदी नालों को पार करने के चक्कर में लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ जाती है.
वहीं इसी को देखते हुए नैनीताल पुलिस भी अपने संसाधानों के साथ पूरी तरह से अलर्ट पर है. एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है की नैनीताल जिले में अक्सर भारी बरसात होती है जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम के साथ ही सभी थानों को 24 घण्टे एर्लट पर रहने को कहा गया है. वहीं उनको प्रर्याप्त संख्या में संसाधन भी मुहैया करा दिये गये है ताकि आपदा के समय एसडीआरएफ टीम राहत और बचाव के कार्य को ठीक तरह से कर सके.
वही एसएसपी का कहना है की आपदा को देखते हुए जिले को जल्द ही एसडीआरफ की एक और अतिरिक्त टीम मिलने वाली है जिससे राहत और बचाव के काम मे तेजी आएगी।