highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: देखते ही देखते गिर गई स्कूटी, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल

cm pushkar singh dhami

दिनेशपुर: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूटी नजर आ रही है। जिस पर दो युवक सवार थे। स्कूटी लहराते हुए वो अचानक स्कूटी समेत सड़क से नीचे गिर गए औद दोनों गंभीर घायल हो गए। यह वीडियो कांग्रेस नेता किशोर हालदार ने बनाया है।

उन्होंने बताया कि वह अपने घर से नेता नगर गांव की तरफ जा रहे थे। तभी एक स्कूटी लहराती हुई दिखी, जिसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। 24 सेकंड बाद ही यह युवक सड़क के नीचे जा गिरे। जब इन लोगों को लोगों ने उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि दोनों नशे की हालत में थे।

https://youtu.be/tfg83RloQfg

Back to top button