जी हां ऐसा ही हुई सोमवार की रात…दरअसल स्कूटी से ट्रांजिट कैंप से किच्छा की ओर जा रहे थे। किच्छा मार्ग में तीनपानी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है औऱ पीएम के लिए भेजा है. पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों युवक यूपी के जिला बरेली के रहने वाले है।