Almorahighlight

उत्तराखंड: नदी में नहाने गया था स्कूल का छात्र, डूबने से मौत

cabinet minister uttarakhand

अल्मोड़ा: एक प्राइवेट स्कूल में इंटर में पढ़ने वाला छात्र यहां बल्टा क्षेत्र में गधेरे में डूब गया। उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसका शव निकाला। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता का भी करीब 2 साल पहले निधन हो गया था।

बताया जाता है यहां लिंक रोड में रहने वाला छात्र वैभव नायल नगर एक प्राइवेट स्कूल में 12 क्लास में पढ़ता था। रविवार को वह बल्टा क्षेत्र में अपने मामा के यहां गया। बताया जाता है इस बीच वह एक गधेरे में नहाने चला गया।

यहां पर उसका लोगों ने तैरता हुआ शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। एनटीडी चौकी प्रभारी विशन लाल ने बताया कि मृतक के शव को निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल लाया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Back to top button