Highlight : उत्तराखंड : 7 महीने से नहीं मिला वेतन, नौकरी पर भी खतरा, उठाएंगे ये कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 7 महीने से नहीं मिला वेतन, नौकरी पर भी खतरा, उठाएंगे ये कदम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश भर के 400 कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं। इन रोडवेज कर्मचारियों का कहना है की परिवहन निगम द्वारा उन्हें पिछले 7 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. जबकि, उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर प्रवासियों को लाने का काम किया था.

यही नहीं अब उनको नौकरी पर भी नहीं बुलाया जा रहा है। परिवहन निगम इन कर्मचारियों से 11 महीने का बांड भरवाना चाहता है जो कि बिल्कुल भी न्याय उचित नहीं है. क्योंकि पिछले 10, 12 साल से काम कर रहे कर्मचारी अगर बांड भरेंगे तो उनकी सीनियरिटी खत्म हो जाएगी.

उनको कभी भी निकाला जा सकता है. लिहाजा रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की राज्य सरकार से मांग है कि उन्हें 7 महीने का वेतन देकर स्थाई रूप से लगातार ड्यूटी दी जाए, जिससे  वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

Share This Article