टिहरी : गांव की साक्षी उनियाल चिंतित है उत्तराखंड में हो रहे गांवों से पलायन से..सोशल मीडिया पर साक्षी का ये वीडियो एक बाऱ फिर से छाया हुआ है…आपको बता दें कि साक्षी उनियाल की पहले भी ऐसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं और साची उनियाल काफी सुर्खियों में रही है. साक्षी ने इससे पहले भी गांव की वीडियो बनाकर गांव की खूबसूरती के बारे में लोगों को बताया था औऱ गांव न छोड़ने की अपील की थी. साक्षी के इस वीडियो के बाद वो उत्तराखंड की स्टार बन गई थी, कई टीवी चैनल वालों ने उसका इंटरव्यू लिया था.
जिसके बाद एक बार फिर छोटी सी बच्ची ने गांव पर प्यार लुटाते हुए पलायन को लेकर चिंता जाहिर की है औऱ साथ ही गांव में पलायन की कई समस्याओं के बारे में सरकार को बताना चाहा है. एक छोटी सी बच्ची को चिंता है उत्तराखंड की, उत्तराखंड के गावों की, पलायन की और समस्याओं की जिस कारण गांव खाली हो रहे हैं सरकार को जरुर इस बच्ची की पुकार सुननी चाहिए. देखिए क्या कहा साक्षी उनियाल ने.