highlightNainital

उत्तराखंड: शहरी विकास मंत्री के आवास पर आ धमके सफाई कर्मचारी, किया घेराव

aiims rishikesh

हल्द्वानी: सफाई कर्मचारियों (पर्यावरण मित्र) ने आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल ने उनको मंत्री के आवास से कुछ कदम की दूरी पर ही रोक लिया। अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव करने पहुंचे थे।

इस दौरान वहां पर उनकी पुलिस और प्रशासन के साथ कहासुनी भी हुई। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों को समझाने का भरसक प्रयास किया गया। सफाई कर्मचारियों द्वारा शहरी विकास मंत्री के घर को जाने वाली रोड का काफी देर तक घेराव किया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सहित कई थानों से भारी मात्रा में फोर्स मौजूद था। सभी ने सफाई कर्मचारियों को मुश्किल से समझाने का प्रयास किया।

Back to top button