Dehradunhighlight

उत्तराखंड : वसुधारा के पास मिला साधु का शव, SDRF ने किया रेस्क्यू

aiims rishikesh

चमोली: बद्रीनाथ से आगे वसुधारा झरने के पास ग्लेशियर में एक अज्ञात साधु का शव मिला है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। जहां झरने के नीचे एक मृत साधु का शव दिखा। पानी की तेज धार व हवाओं के बीच शव को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को वसुधारा में कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला।

वसुधारा ग्लेशियर में शव की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली। पुलिस और एसडीआर एफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद शुक्रवार को कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला गया। बदरीनाथ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शव के वस्त्रों से मिली आईडी के अनुसार यह शव साधु का है।

जिनका नाम भांगू दास उसमें उनके गुरु का नाम श्याम दास निवासी गुजरात लिखा गया है। बदरीनाथ से 11 किमी आगे वसुधारा झरने के पास ग्लेशियर में एक अज्ञात साधु का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। जहां झरने के नीचे एक मृत साधु का शव दिखा।

Back to top button