देहरादून- सूबे की सरकार के एक फैसले से एक विभाग मोगाम्बो की तरह खुश हो गया है जबकि दूसरा विभाग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।
दरअसल घाटे मे जी रहे उत्तराखंड रोड़वेज पर सूबे की भाजपा सरकार मेहरबान हुई है।तंगहाली में जीते रोड़वेज को सूबे की सरकार ने नैनीताल में 0.527 हेक्टेयर जमीन दी है।
नैनीताल मे रोड़वेज वर्कशॉप के पास मंडी समिति की जमीन है। रोड़वेज के पास वर्कशाप मे काम करने के लिए जमीन का टोटा था जबकि मंडी समिति अपनी जमीन का शायद सरकार के हिसाब से बेहतरीन इस्तमाल नहीं कर पा रही थी।
ऐसे में कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए मंडी समिति की जमीन रोड़वेज को दे दी है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से रोड़वेज महकमे को नैनीताल कार्यशाला में काम करने मे आसानी होगी।
दिलचस्प बात ये है कि मंडी समिति की इस जमीन के एवज में उत्तराखंड रोड़वेज को कुछ देना भी नहीं पड़ेगा। यानि सरकार की मेहरबानी से रोड़वेज को मुफ्त मे काम का सामान मिल गया है।