highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : JCB से खोदी जा रही थी सड़क, अचानक निकलने लगी आग की लपटें

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर : रुद्रपुर में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसे देख हर देखने वाला हैरान रह गया। लोग यह नहीं समझ पाए कि आखिर यह हुआ कैसे। इसके पीछे क्या कारण है और ऐसा क्यों हो रहा है। सड़क से आग कैसे निकल सकती है। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

दरअसल, शहर में दिन दिनों नाली का काम चल रहा है। इस दौरान जेसेबी से खुदाई करते वक्त अचानक जमीन से आग की लपटें उठने लगीं। हरि मंदिर गली में आग की लपटें उठले से हड़कंप मच गया। मामले को देख लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार नाला निर्माण के लिए खुदाई कर रही जेसीबी से जमीन के नीचे बिछी गैस पाइप लाइन फट गई थी।

इसके चलते वहां से आग की लपटें निकलने लगी थीं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग की लपटें निकलती देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। जेसीबी मशीन के आॅपरेटर ने गैस पाइप लाइन पर मिट्टी डाल दी, जिससे आग बुझ गई। घटना के काफी देर बाद फायर सर्विस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी।

https://youtu.be/NcDcTYShu_8

 

Back to top button