देहरादून : इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है… क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैच का खूब लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो की ऋषभ पंत का बताया जा रहा है जिसमें मैच फिक्सिंग की बात की जा रही है ऐसा कहा जा रहा है. ऋषभ पंत रॉबिन उथप्पा के चौका लगाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं और वहीं कोलकाता के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा तुरंत चौका लगा भी देते हैं।
सोशल मीडिया और समर्थकों ने मचाया बवाल
वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया और समर्थकों ने बवाल मचा दिया है…जिसे ऋषभ पंत मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि आईपीएल में खुलेआम मैच फिक्सिंग हो रही है और बीसीसीआई के अधिकारी खामोश बैठे हैं। वहीं ललित मोदी ने भी आग में घी डालने का काम किया.
पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने किया ट्वीट
पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है औऱ लिखाा कि यह मजाक है, इस पर विश्वास करना मुश्किल है। मैच फिक्सिंग का स्तर शीर्ष पर पहुंच चुका है। उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी के आला अधिकारियों पर तंज कसते हु लिखा कि कब जागोगे औऱ साथ ही ललित मोदी ने एक वीडियो में अपलोड किया है।
वीडियो वायरल
यह वीडियो दिल्ली-कोलकाता के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले का है। वीडियो में कोलकाता के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के सामने दिल्ली के स्पिनर संदीप लामिछाने के सामने गेंदबाजी कर रहे हैं। वीडियो में लामिछाने की गेंद पर उथप्पा को चौका जड़ते हुए दिखाया गया है। यह चौका लगाने से पहले ही विकेटकीपर ऋषभ पंत लामिछाने से कह रहे हैं, ‘ये तो वैसे भी चौका है.
बीसीसीआई का बयान
वहीं इस वीडियो पर बीसीसीआई के अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंत ने इस वाक्य से पहले क्या कहा किसी ने नहीं सुना। वह कप्तान अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने के लिए कह रहे हैं, ताकी चौका बचाया जा सके। यह दुर्भाग्य की बात है कि सोशल मीडिया पर एक अपूर्ण क्लिपिंग चल रही है।