देहरादून: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी जिलों में अधिक ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। आज सुबह तड़के मौसम ने करवट बदली और प्रदेशभर में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो गया।
रुद्रप्रयाग, चमोली की ऊंची चोटियों के साथ की चकराता के लोखंडी में बर्फबारी हुई है। राजधानी देहरादून में भी आज सुबह तड़के से बारिश हुई। उसके बाद कुछ देर के लिए आसमान जरूर साफ हुआ, लेकिन फिर से बादल छा गए। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग फिर से गढ़वाल के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। ओले और आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। साथ ही 15 दिसंबर तक पहाड़ के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।