हल्द्वानी : कौन कहता है कि हर चीज पैसे से खरीदी जा सकती है या हर चीज पैसा ही होता है…अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं..जि हां उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में कुछ ऐसा हुआ कि सरकारी विभाग से रिटायर्ड पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली..उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी बस कमी थी तो प्यार की देखभाल की.
बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध हालत में किया सुसाइड
दरअसल पीलीकोठी रोड स्थित कुंवर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति ने संदिग्ध हालत में सुसाइड कर लिया। महिला ने जहर खाकर जान दी तो पति ने आग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया। दंपति सरकारी विभाग से रेटिरे है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। बताया जा रहा है अकेलेपन के कारण बुजुर्ग दंपती से खुदकुशी की है।
बड़ा बेटा धीरेंद्र आईबी में और छोटा बेटा महेंद्र डॉक्टर
कुंअर कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय नंदन परिहार सांख्यिकी विभाग व पत्नी 70 वर्षीय कमला परिहार शिक्षा विभाग से सेवनिर्वित है। बड़ा बेटा धीरेंद्र आईबी व छोटा बेटा महेंद्र डॉक्टर है। दोनों बाहर रहते हैं।
सदमे में आकर पति ने लगाई आग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कमला देवी ने जहर खा लिया था औऱ बिस्तर पर लेटी रही। सुबह जब नंदन परिहार ने पत्नी को मृत देखा तो सदमे में आकर उन्होंने मंदिर घर मे जाकर खुद को आग लगा दी। धुंआ उठने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। सीओ डीसी ढोंडियाल व एसओ नंदन सिंह रावत ने लोगों से मामले की जानकारी जुटाई।
बुजुर्ग दंपति लंबे समय से बीमार थे। जबकि बड़ा बेटा हरिद्वार व छोटा पुणे में तैनात है। इस उम्र और बीमारी की वजह से अकेला रहना दंपति से बर्दाश्त नहीं जो सका। लिहाजा उन्होंने सुसाइड कर लिया। हालांकि एसओ रावत ने बताया कि महिला काफी मात्रा में दवा लेती थी। सम्भवना है कि ओवरडोज़ से उसकी मौत हुई हो। पीएम रिपोट से वजह साफ हो जाएगी।