highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: बालिका दिवस पर बालिकाओं का सम्मान, मान बढ़ा रही बेटियां

cm pushkar singh dhami

पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कालेज पौड़ी की इंटरमीडिएट स्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नये मुकाम हांसिल कर रही हैं।

सरकारी प्रयासों और समय-समय पर जनजागरुकता अभियान से हम लोग धीरे- धीरे समाज में बालिकाओं को लेकर तमाम भ्रान्तियों से पार पा रहे हैं। आज की बेटियों में शक्ति और उर्जा दोनों हैं। इसलिए परिवार और समाज का भी दायित्व है कि वो परिवार में बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।

समाज की उन्नति संभव है। उनके द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि विभाग द्वारा भी पीसीपीएनडीटी.कार्यक्रम के तहत अन्य विभागों के सहयोग से समय-समय पर जनजागरुकता अभियान चलाये जाते हैं। साथ ही प्रशासन की सहायता से अल्ट्रासांउड मशीनों के संचालन को लेकर भी कडे़ कदम उठाये जाते हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरुप जनपद पौड़ी में लिंगानुपात 980 है।

Back to top button