Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना से राहत जारी, 24 घंटे में 48 नए मामले

# Uttarakhand Assembly Elections 2022 # Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 48 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि आज किसी की मौत नहीं हुई है। प्रदेश के कुल आंकड़ा 91 हजार 543 पहुंच गया है।

राज्य में अब तक 87 जार 541 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में अब 533 एक्टिव रह गए हैं। आज राजधानी देहरादून में 23, हरिद्वार 6, पौड़ी 00, उतरकाशी 02, टिहरी 02, बागेश्वर 03, नैनीताल 03, अलमोड़ा 03, पिथौरागढ़ 00, उधमसिंह नगर 02, रुद्रप्रयाग 00, चंपावत 03, चमोली 01 नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button