highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : अंतिम संस्कार की तैयारी में थे परिजन, पुलिस ने कब्जे में लिया शव, पढ़ें पूरी खबर

Breaking uttarakhand news

 

रुद्रपुर: महिला ने जहर गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के जहर खाने की बात पर संदेह जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।

24 साल की सुमन उर्फ फातिमा ने ओमपाल मौर्य उर्फ पप्पू निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर से प्रेम विवाह किया था। वो मूल रूप से गांव परचई थाना शाही बरेली के रहने वाला है। सुबह के वक्त पप्पू मजदूरी करने के लिए गया था। उसके पिता ओमनाथ मौर्य भी किसी काम से गए हुए थे। घर में उनकी किरायेदार पूजा घर के दरवाजे पर ही बैठी थी। इसी दौरान सुमन अंदर से दौड़ते हुई आई और नाली में उलटी करने लगी।

उल्टी से बदबू आने पर जब पूजा को शक हुआ तो उसने तुरंत ही उसके पति को फोन कर सूचना दी। उन्होंने उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां इलजा के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर आ गए और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।

Back to top button