Dehradunhighlight

उत्तराखंड : यहां डिवाइडर पर चढ़ गई यूपी की लाल बस

corona virus patients in uttarakhand

ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर तिलक रोड के पास यूपी की एक बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे मौके पर अपरा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि बस मुजफ्फरनगर डिपो की है जो दिल्ली से आ रही थी लेकिन ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक कम था। आप देख सकते हैं कि कैसे यूपी की लाल बस डिवाइडर पर चढ़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश रोड़वेज की बस जो मुजफ्फरनगर डिपो के अंतर्गत संचालित होती है, शुक्रवार सुबह दिल्ली से लौट रही थी। तभी अचानक बस तिलक मार्ग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। खबर है कि इस दौरान बस में सवारी कम थी। गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर भीड़ नहीं थी क्योंकि बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकले। सड़क पर लोगों की भीड़ नहीं थी और ना ही कोई पैदल था।

जानकारी मिली है कि बस में चालक समेत 5 लोग सवार थे जो की सुरक्षित हैं। बस क्षतिग्रस्त हुई है। बस को बमुश्किल डिवाइडर से उतारा गया।

Back to top button