Big NewsDehradun

उत्तराखंड : अगले 24 घंटों में पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट, सतर्क रहने के निर्देश

aiims rishikesh

देहरादून: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है। इसके मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी व देहरादून में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मंगलवार को अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 28 को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीव्र बौछार, कुल इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

29 को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 30 को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में तीव्र बौछार, भारी से बहुत भारी बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Back to top button