Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन विभागों में इतने पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग ने 75 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमे समूह ‘ग’ के अंतर्गत मानचित्रकार/प्ररूपाकार के 60 और वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए तीन अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, वहीं अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। इस परीक्षा का अनुमानित समय दिसम्बर माह है।

मानचित्रकार (संस्कृति निदेशालय)

आयु: 18 से 42 साल तक

शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल अघियन्त्र्ण या मानचित्रकारिता (सिविल) या स्थापत्य सहायकत्व में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या कोई उपाधि।

मानचित्रकार (वन विभाग)

आयु: 18 से 42 साल तक

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था का मानचित्रकार का प्रमाण पत्र या सिविल अघियन्त्र्ण का डिप्लोमा।

Back to top button