Big NewsUttarakhand

उत्तराखंड को केंद्र से मिली विशेष सहायता राशि, सीएम धामी ने किया पीएम मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद

cm dhami with pm modi
FILE

उत्तराखंड को केंद्र सरकार से विशेष सहायता राशि मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।

प्रदेश को केंद्र सरकार से मिली विशेष सहायता राशि

उत्तराखंड को केंद्र सरकार से 65.92 करोड़ रुपए की विशेष सहायता राशि मिली है। इसके साथ ही पूंजीगत परिव्यय के रूप में ₹72 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिली है। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को विशेष सहायता राशि मिलने पर सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

सीएम धामी ने किया पीएम मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद

सीएम धामी ने कहा है कि कि नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन के निर्माण, टनकपुर बस टर्मिनल के निर्माण तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सार्वजनिक परिवहन आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह सहायता उत्तराखंड के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।

देवभूमि को मिल रहा डबल इंजन की सरकार का लाभ

देवभूमि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है। सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश को लगातार  डबल इंजन की सरकार का लाभ निल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवभूमि का जन-जन डबल इंजन की सरकार से लाभान्वित हो रहा है। राज्य सरकार को केंद्र सरकार से प्रत्येक क्षेत्र में सहायता तथा सहयोग मिल रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button