रूद्रपुर : उत्तराखंड से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मामला किच्छा बाईपास मार्ग का है. जहां रात के समय एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को दबोच लिया औऱ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर सौंप दी है। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यरात्रि किच्छा बाईपास मार्ग स्थित मैदान में एक युवक नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश कर रहा था। किशोरी के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां आ गये और युवक को लोगों ने मौके पर ही दबोच लिया और उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और जब उसे पकड़ा जाता है तो वह पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। उनका कहना था कि गरीब परिवार के लोग दबंग की धमकियों से घबरा जाते हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।