पिथौरागढ़ : मुनस्यारी में एक नाबालिग ने खुद को आग लगा लिया. नाबालिग ने बताया कि उसके साथ एक अधेड़ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी नाबालिग को लगाताकर ब्लैकमेल कर रहा था. नाबालिग ने बताया कि वह बलात्कारी व्यक्ति की ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गई थी. इसके चलते उसने खुद पर कैरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली. जानकारी के अनुसार नाबालिग से रेप का आरोपी की सरकारी कर्मचरी है और उसकी उम्र 50 से 60 साल के बीच है.
मामला 30 अप्रैल का बताया जा रहा है. पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में 17 साल की एक लड़की के झुलसने की खबर सामने आई. पीड़िता के परिजनों ने यह बताया गया कि किचन में काम करते हुए उनकी बेटी झुलस गई. इसके बाद पीड़िता को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीड़िता को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
इलाज कर रहे प्लास्टिक सर्जन डॉ. हिमांशु सक्सेना को परिजनों की बात पर विश्वास नहीं हुआ. डॉ. हिमांशु को लड़की के किसी कैमिकल से जलने का शक था, इसीलिए उन्होंने प्यार से उससे पूछताछ की. इसी दौरान पीड़िता ने पूरा सच डॉक्टर के सामने रख दिया. यह सब सुनकर डॉक्टर सन्न रह गए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने आरोपी नाथूराम के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नाथूराम सरकारी विभाग का कर्मचारी है. आरोपी की उम्र 58 से 60 साल के बीच बताई गई है.