highlightNainital

उत्तराखंड: नाबालिग के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र से नाबालिक का अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका घर से लापता हो गई थी पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने खोजबीन की तो नाबालिग आरोपी के घर से बरामद हुई।

युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कुछ ही देर बाद उसे भी दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक खेड़ा निवासी भुवन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पोस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button