highlightNainital

रणदीप सुरजेवाला ने MP के सीएम को बताया नाजायज मुख्यमंत्री, कहा-उन्होंने प्रजातंत्र का दुर्योधन की तरह चीर हरण किया

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज भाजपा पर जमकर हमला किया।इतना ही नहीं रणदीप सुरजेवाला एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे और उनको नाजायज मुख्यमंत्री बताया।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ये बताएं कि उन्होंने धान खरीद और व्यापम घोटाले में क्या कार्रवाई की। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने प्रजातंत्र का दुर्योधन की तरह चीर हरण किया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को पवित्र चार धाम का नाम नही लेना चाहिए।

आपको बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे एमपी के सीएम ने चार धाम को लेकर बयान दिया था जिससे कांंग्रेस आक्रोशित है। एमपी के सीएम ने कहा था कि चार धाम में एक धाम राहुल गांधी है दूसरा धाम सोनिया गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी है और चौथा धाम वाड्रा है.इसे कांग्रेस ने चार धाम का अपमान बताया औऱ भाजपा पर जमकर हमला किया।

Back to top button