लालकुआं : दीपावली धनतेरस जैसे त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मिठाई की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी विवेक राय फूड इंस्पेक्टर कैलाश टम्टा और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रहे। यहां चलाए गए अभियान के चलते तमाम दुकानदारों एवं रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया संयुक्त टीम द्वारा नगर की सभी छोटी-बड़ी मिठाई की दुकानों एवं रेस्टोरेंट ओं पर छापे मारकर मिठाई के सैंपल भरे गए तो वहीं जिन दुकानों पर घरेलू सिलेंडर उपयोग में लाया जा रहा था उसे भी टीम द्वारा जप्त कर लिया गया।
इधर जानकारी देते हुए फूड इंस्पेक्टर और उप जिलाधिकारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर सभी दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल भरे जा रहे हैं इसके अलावा जहां-जहां घरेलू सिलेंडर उपयोग में लाए जा रहे थे उन्हें भी जप्त किया गया है वही सैंपल परीक्षण के लिए लैब में भेजा जाएगा और यदि कोई नमूना फेल होता है तो उस दुकान स्वामी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।