Big News : पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बनाया सख्त एक्शन प्लान, ऐसे होगी लेखपाल - पटवारी परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बनाया सख्त एक्शन प्लान, ऐसे होगी लेखपाल – पटवारी परीक्षा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION

UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSIONउत्तराखंड में लगातार पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी -लेखपाल भर्ती परीक्षा फिर से होने जा रही है। आयोग ने इस बार एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस प्रशासन के साथ साथ एलआईयू को भी तैनात करने का फैसला लिया है जिससे परीक्षा को इस बार नकलरहित बनाया जा सके। साथ ही सरकार ने सभी जिलाअधिकारी और एसएसपी को भी इसके निर्देश जारी कर दिए हैं ।

जारी होंगे एडमिट कार्ड

राज्य लोक सेवा आयोग ने आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती की परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में आयोग के ही अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पेपर लीक कर दिया था। आयोग ने इसके बाद परीक्षा को ही रद्द कर दोबारा परीक्षा करने का फैसला लिया था। लोक सेवा आयोग आज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के लिए 1,58,210 उम्मीदवार पंजीकृत हैं।

परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया की आठ जनवरी को इनमें से 1,14,071 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। अब ये परीक्षा 12 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 498 केंद्र बनाए गए हैं। फिलहाल आयोग ने इनमें से किसी परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया है।

सरकार का सख्त  एक्शन प्लान

इस बार परीक्षा में इंटेलीजेंस भी मौजूद रहेगी। इसके जरिए हर अधिकारी -कर्मचारी पर नजर रखने की कोशिश होगी। आयोग ने भी अब 12 फरवरी को दोबारा होने जा रही पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए सख्त एक्शन प्लान बनाया है।आयोग ने भरोसे के कर्मचारियों को साथ लेकर सभी गोपनीय व अतिगोपनीय अनुभागों को एक ही जगह कर दिया है ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।