- Advertisement -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन एग्जाम (Uttarakhand PCS Mains exam date) की डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब ये परीक्षा अगले साल जनवरी के अंत में होगी।
दरअसल हाल ही में आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम के परिणाम को रिवाइज किया है सफल कैडिडेट्स की नई सूची जारी की है। इस लिस्ट के सामने आने के बाद कुछ नए उम्मीदवारों को भी प्री एग्जाम में क्वालीफाई घोषित किया गया है।
- Advertisement -
यही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए समय की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में आयोग से भी गुहार लगाई। परीक्षार्थियों का तर्क है कि उन्हें प्री एग्जाम में उतीर्ण होने की जानकारी रिवाइज लिस्ट जारी होने के बाद मिली। लिहाजा उन्हे मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। इसके बाद आयोग ने इन परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम टाल दिया। अब ये परीक्षा अगले वर्ष 28 से 31 जनवरी के दौरान कराई जाएगी।