उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने सचिवालय में बैठक आयोजित की. जिसमे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों समेत मुख्य शिक्षा अधिकारियों और रामनगर बोर्ड के आला अफसरों भी शामिल हुए.
बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बेहतर परिणाम लाने वाले स्कूलों को सम्मानित करने के साथ बोर्ड परिक्षा में टॉपर रहने वाले छा़त्रों-छात्राओं और उनके अभिभवकों-शिक्षकों को साम्मानित करने की बात कही.
साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जिन स्कूलों के परिणाम बेहतर नहीं रहे और परिणाम शत प्रतिशत शून्य रहे वहां के शिक्षकों और प्रिंसीपल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.