Big NewsHaridwar

उत्तराखं: हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीएम धामी ने किया स्वागत

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए। उससे पहले देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि मैं सभी राज्य वासियों की ओर से राष्ट्रपति का स्वागत करता हूं। सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, उसे हम समय से पहले ही हासिल कर लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को दुनियाभर में स्थापित किया और एक नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर खुद को गौरवान्तिव महसूस कर रहे हैं।

Back to top button