Haridwarhighlight

उत्तराखंड : हरिद्वार दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, ये है दो दिन का कार्यक्रम

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक अप्रैल को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन हरिद्वार में ही रहेंगे। इस दौरान वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा भी हरकी पैड़ी या कहीं दूसरी जगह भी जा सकता हैं। हालांकि, फिलहाल उनको कार्यक्रम तय किया गया है। उसके अनुसार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हरिद्वार में पंतजलि योग पीठ, शान्ति कुंज और परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी यात्रा के लिए जरूररी तैयारियां कर ली गईं हैं।

Back to top button