Dehradunhighlight

उत्तराखंड: ऑनलाइन मिलेगी बेडों की जानकारी, ऑक्सीजन है या नहीं ये भी बताएगा पोर्टल

aiims rishikesh

देहरादून: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार भी एक्टिव नजर आ रही है। राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। ऐसे में यहां अस्पतालों पर दबाव भी ज्यादा है। सरकार लोगों की सुविधा के लिए सेवा शुरू करने जा रही है, जिसमें घर बैठे ही अस्पतालों में उपलब्ध बेडों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही आॅक्सीजन और दवा के बारे में भी बताया जाएगा।

देहरादून के किस सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, इसका पता जल्द ही सिर्फ एक क्लिक से चल सकेगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर खाली बेड का रियल टाइम डाटा अपलोड होगा। साथ ही यहां पर ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की जानकारी भी मिल सकेगी।

कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही मरीजों को बेड के लिए परेशान भी होना पड़ रहा है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आसानी से बेड नहीं मिल पा रहे हैं। ज्यादातर अस्पताल प्रशासन को अपने यहां बेड उपलब्ध होने की जानकारी दे रहे हैं जबकि मरीजों के पूछने पर उन्हें खाली न होने की जानकारी दी जा रही है। मरीजों को बेड के लिए एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने खाली बेड का रियल टाइम आंकड़ा जारी करने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button