अल्मोड़ा : द्वाराहाट के उत्तराखंड राजकीय पॉलीटेक्निक में शुक्रवार से लापता इलेक्ट्रॉनिक्स तृतीय वर्ष के एक छात्र का शव शनिवार शाम संदिग्ध हालत में विमांडेश्वर में सड़क किनारे पड़ा मिला. तो वहीं उसी की क्लास के एक छात्र को किराए के कमरे में हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के शव के पास से जहर की शीशी मिली जिससे खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
दोनों किराए के कमरे में रहकर कर रहे थे पढ़ाई
जानकारी के मुताबित दोनों छात्रों में से एक छात्र फरीदाबाद का है, जो मुनस्यारी में किराए के कमरे में रहता था तो वहीं दूसरा छात्र द्वाराहाट के ही कुंस्यारी गांव का बताया जा रहा है. मामले की असल वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्र आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान चल रहे थे।
दोनों छात्रों ने अपनी फेसबुक टाइम लाइन में लिखा था- अलविदा दोस्तों
बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों ने अपनी फेसबुक टाइम लाइन में भी अलविदा दोस्तों लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरी पड़ताल में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामले की असल वज़ह का पता चल पाएगा। फरीदाबाद के छात्र का नाम दीपक मिश्रा पुत्र धनीराम है.