Almorahighlight

उत्तराखंड: पॉलिटेक्निक और बीकॉम के छात्र स्मैक के साथ गिरफ्तार, यहां का है मामला

AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat

अल्मोड़ा: पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 7.95 ग्राम स्मैक (कीमत 79000) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ एवं चैकिंग की गई। इनके कब्जे से 7.95 ग्राम स्मैक (कीमत- 79000 रूपये) एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने अपना नाम

अंकित बिरोडिया और अंकित उपाध्याय ढुंगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा बताया। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह नशा अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में थे। कोतवाल ने बताया कि अंकित उपाध्याय रुद्रपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा है। जबकि दूसरा अंकित अल्मोड़ा से बीकॉम कर रहा है। पुलिस टीम में उनि0 श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल दीपक लुन्ठी, कांस्टेबल भूपेन्द्र वल्दिया आदि मौजूद रहे।

Back to top button