
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के धारानौला में पुलिस रिकवरी वाहन और आल्टो कार की टक्कर हो गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया. मौके पर पुलिस औऱ सीपीयू पहुंची जिन्होंने जाम खुलवाया.
हादसा शुक्रवार सुबह 10.45 का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि केमू बस स्टॉप के पास पुलिस वाहन की पुलिस लाइन की तरफ से विपरीत दिशा से आ रहे अल्टो कार से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। लेकिन इस हादसे से बाजार में जाम लग गया. मौके पर पहुंची सीपीयू और पुलिस फोर्स ने रिकवरी वैन और अल्टो कार को हटाकर जाम खुलवाया। इस हादसे में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन गलत साइड से आ रहा थाऔर उसके दायीं तरफ आने के कारण पिछले टायर से कार का पिछला हिस्सा टकरा गया।