देहरादून : कोविड से जंग में उत्तराखण्ड पुलिस ने अहम योगदान दिया है। जी हां आज उत्तराखंड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी समेत डीजी अशोक कुमार ने आज मुख्यमंत्री को 3 करोड़ रुपये का चेक सौंपा जो की कोरोना से लड़ने के लिए एक बड़ा योगदान है।
कोरोना की जंग में उत्तराखंड पुलिस का बड़ा योगदान
एक ओऱ जहां हर कोई कोरोना की जंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और अपना योगदान दे रहा है तो इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस ने भी अहम योगदान कोरोना की लड़ाई में दिया है। शुक्रवार को डीजीपी अनिल के रतूड़ी और डीजी अशोक कुमार समेत कांस्टेबल मुकेश जोशी और उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों की ओर से 03 करोड़ 11 लाख 27 हजार रूपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेंट किया। यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा 03 दिन और अन्य समस्त अराजपत्रित कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 01 दिन के वेतन से एकत्र की गयी है।
साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से एकत्र की गयी इसी धनराशि (03 करोड़ 16 लाख 27 हजार) में से 05 लाख की सहायता धनराशि कर्तव्य निर्वाहन के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखण्ड पुलिस के कोरोना वारियर कांस्टेबल संजय गुर्जर के परिजनों को सहायतार्थ दी गई है।