देहरादून : पुलिस महकमा कोरोना जैसी घातक महामारी से लड़ने के लिए फ्रंट पर काम करने वाले पुलिसकर्मी और समाज सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स को रोजाना सम्मानित करेगी। साथ ही स्वतंत्र दिवस की परेड में भी सम्मानित किए जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक अपराध कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मी रात दिन ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी जनपद प्रभारियों को कोरोनावायरस में नियुक्त एक पुलिसकर्मी और एक उल्लेखनीय कार्य करने वाले एक समाजसेवी को कोरोनावायरस के रूप में प्रतिदिन सम्मानित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।