Dehradunhighlight

उत्तराखंड : लोगों की ना हो फजीहत, ऐसा प्लान बनाएगी पुलिस

assembly session

 

देहरादून: दून पुलिस ने विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसके लिए जल्द ही यातायात प्लान जारी किया जाएगा। 21 दिसंबर से होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान चार स्थानों पर बैरियर लगेंगे। सुरक्षा के कड़ प्रबंध रहेंगे। इसके चलते पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

साथ ही लोगों को जुलूस या फिर धरना प्रदर्शन से दिक्क्तों का सामना न करना पड़े, इसलिए आम जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी। शीतकालीन विधान सभा सत्र के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। नए एसएसपी डाॅ. योगेंद्र सिंह रावत की मानें तो विधानसभा सत्र के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

एसपी ट्रैफिक को भी मार्ग के वैकल्पिक के लिए निर्देशित किया गया है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस की कोशिश रहेगी की सत्र के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसको लेकर संबधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है ।

Back to top button