Dehradun

उत्तराखंड : थाना पुलिस को किया जाएगा पुरुस्कृत, टास्क पूरा न होने पर होगी कार्रवाई

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर गैंगस्टर,फरार और इमामी अपराधियों की ग्रिफ्तारी के लिए प्रदेशभर के सभी थानों को टास्क दिया है, जिसके तहत सभी जिलों की थाना पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने सर्कुलर जारी किया है कृि गैंगस्टर, फरार और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसने में अव्वल रहने वाले जिले थाने को पुरुस्कार किया जायेगा। वहीं अगर कोई थाना टास्क को पूरा नहीं कर पायेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कf गैंगस्टर,फरार ओर इनामी अपराधियों की ग्रिफ्तारी का अभियान बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया था।31 जनवरी तक जो थाने ओर सर्किल सर्वोत्तम करेगे उनको चिन्हित करके पुरुस्कृत किया जाएगा और जो टास्क को पूरा नही कर पाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button