उत्तराखंड पुलिस की मित्र पुलिस हमेशा सेवा में तत्पर
उत्तराखंड पुलिस के जवान चारधाम यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर तो रखे ही है साथ ही बच्चे-बूढ़ों की मदद भी कर रहे हैं जिसकी सराहना की जा रही है. बर्फीले रास्तों पर चाहे बच्चों बूढ़ो को रास्ता पार कराना हो या किसी घायल को दर्शन के लिए मंदिर तक पहुंचाना उत्तराखंड पुलिस की मित्र पुलिस हमेशा सेवा में तत्पर है.
इसी को देखते हुए गंगोत्री धाम में असहाय पैर अत्यधिक वृद्ध श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पार्किंग स्थल से मंदिर परिसर तक व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है। उत्तराखंड पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को व्हीलचेयर की सहायता से वाहन पार्किंग स्थल से गंगोत्री मंदिर तक ले जाकर मंदिर दर्शन कराकर वापस पार्किंग स्थल सकुशल पहुंचा रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस का यह सेवा भाव देखकर यात्री काफी खुश व उत्साहित हैं।